अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी, बजट में हो सकता है सुझाव शामिल

नयी दिल्लीकोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के चलते अर्थव्यवस्था में कई मोर्चों पर सुस्ती छाई है। इस अनिश्चितता के बीच () शुक्रवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मिल रहे हैं। इस दौरान उन उपायों पर चर्चा करेंगे, जिनसे अर्थव्यवस्था की विकास दर को बढ़ावा मिल सकता है। इन उपायों को आगामी बजट में भी शामिल किया जा सकता है।

नीति आयोग का है आयोजनअर्थशास्त्रियों के साथ प्रधानमंत्री की इस बैठक का आयोजन सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग () द्वारा किया जा रहा है। और इसमें नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी भाग लेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘‘प्रधानमंत्री शुक्रवार को अगले बजट पर सलाह लेने के लिए अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे।’’

विकास दर में कमी का है अनुमानयह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमानों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत घट सकता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक का अनुमान है कि इसमें क्रमशः 10.3 प्रतिशत और 9.6 प्रतिशत कमी होगी।

सितंबर तिमाही उम्मीद से बेहतरभारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के दौरान उम्मीद से अधिक तेजी से भरपाई हुई है। इस दौरान विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस कारण उपभोक्ता मांग में सुधार की उम्मीद है। आगामी केंद्रीय बजट एक फरवरी 2021 को पेश किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *