करीना-कटरीना के डिजाइनर स्‍वप्‍न‍िल श‍िंदे ने करवाया सेक्‍स चेंज, इमोशनल नोट में ल‍िखा- मैं सायशा हूं

बॉलिवुड के मशहूर डिजाइनर स्‍वप्‍न‍िल श‍िंदे अब पुरुष से महिला बन गए हैं। उन्‍होंने अपना सेक्‍स चेंज करवाया है और खुद के ट्रांसवुमन होने की घोषणा की है। स्‍वप्‍न‍िल ने इसके साथ ही अपना नाम बदलकर सायशा श‍िंदे कर लिया है। स्‍वप्‍निल बॉलिवुड में करीना कपूर से लेकर कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी से लेकर दीपिका पादुकोण, अनुष्‍का शर्मा, हिना खान, सनी लियोनी जैसे तमाम सितारों के लिए ड्रेस और फैशन डिजाइन कर चुके हैं।

इंस्‍टाग्राम पर शेयर की तस्‍वीर, बदला नामसाएशा श‍िंदे बनने के बाद इंस्‍टाग्राम पर भी अपना नाम बदल लिया है। हालांकि, उनका प्रोफाइल हैंडल अभी भी स्‍वप्‍नि‍ल श‍िंदे ही है। सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसवुमन होने की घोषणा करते हुए साएशा ने अपनी इमोशनल कहानी भी शेयर की है। उन्‍होंने बताया कि ‘सायशा’ नाम रखने के पीछे कारण यही है कि इसका अर्थ होता है ‘एक सार्थक जीवन।’

सायशा ने लिखा इमोशनल नोट
इंस्‍टाग्राम पर अपनी ताजा तस्‍वीर शेयर करने के साथ ही सायशा ने एक नोट भी शेयर किया। इसमें वह लिखती हैं, ‘स्‍कूल और कॉलेज के दिनों में सभी लड़के मुझसे दूर रहते थे। वह मुझे दूर कर देते थे, क्‍योंकि मैं अलग थी। लेकिन मेरे भीतर का दर्द इससे कहीं ज्‍यादा था। मैं एक ऐसे सत्‍य को जी रही थी, जो मेरा नहीं था। मुझे घुटन महसूस होती थी। एक ऐसा जीवन मुझे हर दिन जीना पड़ता था, जिसमें सामाजिक अपेक्षाओं और मानदंडों को निभाना पड़ता था। वह NIFT में मेरे शुरुआती दिन थे। उम्र के 20वें पड़ाव पर मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने का साहस मिला। मैं सचमुच खिल गई।’

‘6 साल पहले पता चला गे नहीं, ट्रांसवुमन हूं’सायशा श‍िंदे ने आगे लिखा है, ‘मैंने शुरुआत के कुछ साल खुद को गे मानते हुए बिताए, क्योंकि मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी। लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला कि मैं गे नहीं, ट्रांसवुमन हूं। तब मैंने इस सच को स्वीकार किया। अब मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गे नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं।’

सनी लियोनी ने कहा- तुम पर गर्व है बहन
सायशा ने इसके साथ ही अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर भी एक पोस्‍ट शेयर की है। इसमें उन्‍होंने बताया कि उनकी टीम ने अब उन्‍हें करीब एक महीने से ‘मैम’ बुलाना शुरू कर दिया, वो भी पूरे सम्‍मान के साथ। स्‍वप्‍न‍िल के सायशा बनने के ऐलान के साथ ही इंडस्‍ट्री से कई सिलेब्रिटीज ने इस साहस के लिए उन्‍हें सपोर्ट किया है। सनी लियोनी ने सायशा के पोस्‍ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं तुमसे प्‍यार करती हूं और मुझे तुम पर गर्व है। तुम वो बनी हो, जो तुम हमेशा से चाहती थी। जन्‍मदिन मुबारक हो बहन!!’

परिणीति और अदिति ने भी लुटाया प्‍यारसायशा श‍िंदे के पोस्‍ट पर परिणीति चोपड़ा और अदिती राव हैदरी ने भी कॉमेंट किया है। परिणीति लिखती हैं, ‘इसे पढ़कर बहुत खुशी हुई। यहां से आगे और आगे बढ़ो सायशा।’ जबकि अदिती राव हैदरी लिखती हैं, ‘एक बिग हग।’ यानी गर्मजोशी से गले लगाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *