पटना पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीएम नीतीश की दो टूक- अपराध पर लगाम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

पटना
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order in Bihar) को और मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री () लगातार एक्टिव हैं। यही वजह है कि महज 15 दिन में ही उन्होंने दूसरी बार पटना में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter Patna) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराध में लगाम को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो अपराधी हैं वो बचना नहीं चाहिए, जो बेगुनाह है वो प्रताड़ित नहीं होना चाहिए।

अचानक पटना पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री बुधवार को पटना पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे और आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा की है। इसमें CID को और अधिक सशक्त बनाने और BMP को संसाधन और अधिक मिले इसको लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है। अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस विभाग में और भर्तियां की जाएंगी। हथियारों की भी खरीदारी होगी। आगे भी समीक्षा के लिए औचक निरीक्षण करता रहूंगा।

क्राइम कंट्रोल रखना हमारी प्राथमिकता: सीएममुख्यमंत्री ने कहा कि क्राइम को कंट्रोल रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस विभाग की जो भी जरूरत है उसे पूरा करेंगे। हथियार और गाड़ी जिसकी भी जरूरत है उसे पूरा किया जाएगा। जिलों में सीआईडी का दफ्तर एक ही जगह होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि क्राइम क्यों और कहां हो रहा है, हर चीजों को बारीकी से देखने की जरूरत है। सीआईडी और बीएमपी के विस्तार को लेकर समीक्षा की।

पुलिस के काम से संतुष्टि के सवाल पर कही ये बातपुलिसबल के काम से संतुष्टि के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं कभी जल्द संतुष्ट नहीं होता हूं। हमेशा काम करते रहने में भरोसा करता हूं। आने वाले दिनों में औचक निरीक्षण भी करूंगा। कांग्रेस में संभावित टूट को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है। हर पार्टी में ऐसी घटनाएं चलती रहती हैं। हमसे अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *