शाहरुख खान उन बॉलिवुड ऐक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी बिज़ी लाइफ के बीच अपनी फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। मुंबई के ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के सामने की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें शाहरुख अपनी फैमिली के साथ यॉट पर निकलते दिख रहे हैं।
जी हां, ये तस्वीरें शाहरुख खान के अलीबा ट्रिप की हैं, जिनमें उनका बेटा अबराम भी साथ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस ट्रिप पर शाहरुख, गौरी और अबराम हैं। इन तस्वीरों में अबराम के साथ-साथ चलते नजर आ रहे हैं शाहरुख खान।
इस कैजुअल लुक में शाहरुख काफी कूल नजर आ रहे हैं और उन्होंने हूडी वाले टीशर्ट से अपना चेहरा ढक रखा है। ऐसा लग रहा है कि शाहरुख भीड़भाड़ से अलग अपनों के साथ कुछ अच्छे पल बिताना चाहते हैं और इसलिए वे अलीबाग में मौजूद अपने घर पर पहुंचे हैं।
इन तस्वीरों में अबराम यॉट पर तेजी से भागता नजर आ रहा है, जिसे संभालने के लिए उनके पीछे कई लोग भी दिख रहे हैं और इनमें से एक उनके पापा भी हैं।