बिहार में भी बर्ड फ्लू की आशंका से मचा हड़कंप, सरकार ने जारी किया अलर्ट

पटना:
देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की खबर मिलते ही बिहार सरकार भी हरकत में आ गई है। राज्य सरकार ने इसे लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को ऐहतियातन सभी तैयारी रखने और सचेत रहने का निर्देश दिया है।

जिलों को यह भी निर्देश है कि कहीं से भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल विभाग को बताएं और आवश्यक कदम उठाएं। विभाग ने कहा है कि बिहार में कहीं से भी इसकी कोई सूचना नहीं है, पर ऐहतियातन अलर्ट किया गया है।

राजस्थान में 6 जिलों में फैला बर्ड फ्लूएक ओर जहां प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। वहीं नए साल में प्रदेश में पक्षियों की महामारी भी सरकार और प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा रही है। प्रदेश में लगातार पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक प्रदेश में 522 पक्षियों की मौत हो चुकी है , इनमें 471 कौवें हैं । हालांकि अभी सिर्फ 7 सैंपल ही रिपोर्ट ही आई है, है जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। मगर माना जा रहा है कि ज्यादातर पक्षियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू ही है।

सोमवार को भी राजस्थान के 6 जिलों में 140 कोवौं ने दम तोड़ा। इधर पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में पक्षियों की मौत एच-5 इंफ्लूएंजा से ही हुई है। उनका कहना है कि बर्ड फ्लू का सबसे घातक स्ट्रेन एच 5 एन -1 है। अगर पक्षियों से यह वायरस इंसानों में चला जाए तो महामारी का रूप ले सकता है।

मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू फैला

एमपी में बर्ड फ्लू 7 से 8 जिलों में फैल चुका है। इससे अभी तक पूरे प्रदेश में 400 कौवों की मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि वायरस अभी तक पोल्ट्री फॉर्म में नहीं पहुंचा है। साथ ही इंसानों में भी संक्रमण का कोई केस सामने नहीं है। लेकिन एमपी में सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही कौवों की मौत पर पशुपालन विभाग भी अलर्ट पर है।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ आरके रोकड़े ने कहा कि एमपी के 7-8 जिलों में वायरल संक्रमण से 400 कौवों की मौत हो चुकी है। वायरस अभी पोल्ट्री फॉर्म में नहीं मिला है। यह अभी हवाई ही है। अभी इसके लिए कोई टीका नहीं है। हमारा मानना है कि यह राजस्थान से आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *