साल 2021 में रिया चक्रवर्ती की अगली फिल्म ” रिलीज होने जा रही है जिसमें वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगी। फिल्म का डायरेक्शन करने वाले ने हाल में रिया चक्रवर्ती से मुलाकात की। जाफरी ने बताया कि रिया अब अपने बुरे दौर को पीछे छोड़ चुकी हैं और धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैंं।
मिड डे को दिए इंटरव्यू में रूमी जाफरी ने कहा कि हर कोई आपके आसपास आप से मजबूत होने की सलाह देता है लेकिन आप खुद ही जानते हैं कि यह कितना मुश्किल होता है। वक्त के साथ सारे जख्म भर जाते हैं और रिया भी ठीक हो जाएंगी। वह एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं और वापसी करने को तैयार हो जाएंगी।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के बारे में सोशल मीडिया पर काफी बुरा-भला कहा गया था। हालांकि उस समय पर भी तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज रिया के सपोर्ट में सामने आए थे। रूमी जाफरी ने कहा कि लोग भले ही कुछ भी सोचें लेकिन आखिरी फैसला न्यायपालिका को देना है। रूमी ने यह भी कहा कि वह उन लोगों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने कठिन वक्त पर रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है।