रेलवे ने रद्द की दो ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें यह लिस्ट

नई दिल्ली
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन () के कारण रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को रद्द किया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान में बताया कि 2 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसी तरह 4 ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया है।

कैंसल ट्रेनें
05211 Darbhanga-Amritsar express special train 07.01.21 को कैंसल रहेगी। इस कारण 05612 Amritsar-Darbhanga express special train 09.01.21 को नहीं चलेगी।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन02715 Nanded-Amritsar exp 07.01.21 को नई दिल्ली तक ही चलेगी। इस कारण 02716 Amritsar-Nanded exp. 09.01.21 को नई दिल्ली से खुलेगी। NewDelhi-Amritsar-NewDelhi के बीच इसका परिचालन बंद रहेगा।

डाइवर्ट ट्रेनें02903 Mumbai Central-Amritsar express special 06.01.21 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
02904 Amritsar-Mumbai Central express special 07.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
02925 Bandra Terminus–Amritsar express special 07.01.21 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
02926 Amritsar-Bandra Terminus express special 07.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *