विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव चढ़े

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली और बिनौला तेल सहित पाम एवं पामोलीन तेलों के दाम में सुधार दर्ज किया गया। बाजार सूत्रों का कहना है कि शिकागो और मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के चलते स्थानीय कारोबार पर भी असर हुआ और तेल तिलहन के भाव चढ़ गये। विदेशों में कल रात से शिकागो में सोयाबीन डीगम का वायदा भाव 6 प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया वहीं मलेशिया में भी 3.5 प्रतिशत तक मजबूती रही। सूत्रों का कहना है कि घरेलू स्तर पर तेल तिलहन का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना जरूरी है। अन्यथा खाद्य तेलों पर विदेशों पर निर्भरता बने रहने से इसी तरह की महंगाई का सामना करना पड़ता रह सकता है। उनका कहना है कि सरकार को गेहूं और धान की ही तरह तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहित कर तिलहन उत्पादन मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना चाहिये। जानकारों का कहना है कि बाजार में फिर से खाद्य तेलों पर आयात शुल्क कम किये जाने की अफवाह फैलाई जा रही है। इसका केवल विदेशी कंपनियों को ही फायदा होता है। हाल ही में जब सरकार ने पाम तेल के आयात शुल्क में 90 डॉलर प्रति टन की कमी की तो मलेशिया में निर्यात शुल्क और लेवी बढ़ा दी गई। इसके बाद वहां से तेल आयात सस्ता होने के बजाय महंगा हो गया। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 6,490 – 6,540 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,510- 5,575 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,170 – 2,230 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,995 -2,145 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,125 – 2,240 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,750 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,970 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 10,100 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,300 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,800 रुपये। पामोलिन कांडला 10,850 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,750- 4,775 रुपये, लूज में 4,625- 4,660 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *