'वीभत्स, जघन्य, डूब मरें सत्ताधीश'…बदायूं गैंगरेप पर चौतरफा घिरी योगी सरकार

बदायूं
उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या से पूरा राज्य दहल गया है। इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही ने योगी सरकार की जमकर फजीहत करवाई है। अब सरकार पर विपक्षी दलों ने हमला करना शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार को जमकर कोसा है।

प्रियंका गांधी राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया। बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है।’

‘कब जागेगी आदित्यनाथ सरकार’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला किया और सवाल किया कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार कब जागेगी? उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वीभत्स, जघन्य, मानवता हुई शर्मसार! कितनी और निर्भया? कितनी और हैवानियत? कब जागेगी आदित्यनाथ सरकार? कहां है हमारे सजग पत्रकार?’

‘डूब मरें सत्ताधीश’
समाजवादी पार्टी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, ‘यूपी के बदायूं में पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार कर दिया है। डूब मरें सत्ताधीश जो महिला सुरक्षा के सिर्फ झूठे दावे किया करते हैं। दोषियों को जल्द से जल्द सख़्त सज़ा दिला हो न्याय।’

‘अंतरराष्ट्रीय नेता बनने में जुटे योगी’
आम आदमी पार्टी से सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा, ‘आदित्यनाथ जी आपके राज में धर्म स्थल भी सुरक्षित नहीं बदायूं कांड में महिला के साथ दरिंदगी गैंग रेप और हत्त्या की ये घटना पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी आदित्यनाथ यूपी में क्राइम कंट्रोल में पूरी तरह फेल हैं लेकिन प्रदेश देखने के बजाय अंतरराष्ट्रीय नेता बनने में जुटे हैं।’

‘नंबर वन ट्रेंड का छलावा बेनकाब’
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री नम्बर वन के ट्रेंड का छलावा रोज बेनकाब हो रहा है अब प्रायोजित एप्रूवल रेटिंग घोटाले का पटाक्षेप भी शीघ्र होगा।’

‘अति-निंदनीय, अति दुखद’
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुखद और अति-निंदनीय। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह मांग है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *