सहारनपुर
यूपी के सहारनपुर जिले के सेवानिवृत्त शिक्षक मरगूब अहमद ने 120 साल का कैलेंडर तैयार करने का दावा किया है और दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए पेज पलटने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मरगूब ने बताया कि वह पिछले 6 साल से इस काम में जुटे थे, जो अब पूरा हो गया है। उनका दावा है कि एक ही पेज पर ऐसा कैलेंडर तैयार किया है, जिसमें 120 साल तक के दिन और तारीखों को देखा जा सकता है।
यूपी के सहारनपुर जिले के सेवानिवृत्त शिक्षक मरगूब अहमद ने 120 साल का कैलेंडर तैयार करने का दावा किया है और दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए पेज पलटने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मरगूब ने बताया कि वह पिछले 6 साल से इस काम में जुटे थे, जो अब पूरा हो गया है। उनका दावा है कि एक ही पेज पर ऐसा कैलेंडर तैयार किया है, जिसमें 120 साल तक के दिन और तारीखों को देखा जा सकता है।
मरगूब का कहना है कि इसमें 40 साल पीछे और 80 साल आगे के दिन और तारीख शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक ही पेज पर सबकुछ होने से हर साल बदलने का झंझट भी नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर से साल 2100 तक की तारीख देखी जा सकती है। यही नहीं 1981 से लेकर आज तक जो भी दिन और तारीख चाहिए, वह सब इसमें मिलेगी।
प्रतियोगी छात्रों के लिए भी कर रहे कई काम
मरगूब ने बताया कि वह छात्रों के लिए गणित और अंग्रेजी की राह आसान करने पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने ‘मैजिक ऑफ मैथ’ और ‘मैजिक ऑफ इंग्लिश’ नाम की किताबें तैयार की हैं, जिससे छात्रों को इन दो विषयों में आने वाली परेशानी दूर करने में मदद मिलेगी। ये किताबें सामान्य ज्ञान बढ़ाने से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काम आएंगी।