सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर प्रदेश की जनता से मुलाकात की। ये मुलाकात कई मायनों में खास है ,क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी प्रोटोकॉल से परे पटना की सड़कों पर चलते-चलते बच्चों , महिलाओं और हर आयु वर्ग के लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कई जगहों का दौरा किया। पहले उन्होंने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की, उसके बाद NMCH पहुंचकर कोरोना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर का निरीक्षण किया। इस बीच सीएम नीतीश कुमार का एक अलग अंदाज भी देखने को मिला जब वह आम लोगों के बीच पहुंच गए। आइये तस्वीरों के जरिए आपको समझाते हैं कि नीतीश कुमार किस तरह एक सामान्य व्यक्ति की तरह लोगों से मुखातिब हुए।
सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर प्रदेश की जनता से मुलाकात की। ये मुलाकात कई मायनों में खास है ,क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी प्रोटोकॉल से परे पटना की सड़कों पर चलते-चलते बच्चों , महिलाओं और हर आयु वर्ग के लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
नीतीश ने हाथ जोड़कर पूछा लोगों का हालचाल
बुधवार को पुलिस मुख्यालय से बाहर निकलने के बाद सीएम नीतीश कुमार सीधे अपने काफिले के साथ सीएम हाउस के लिए रवाना नही हुए बल्कि उन्होंने सड़क पर चलते लोगों से उनका हालचाल जाना और दोनों हाथ जोड़कर लोगोंं का अभिवादन भी किया। अपने बीच प्रदेश के मुख्या को देखकर लोगों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली।
बच्चों ने सीएम नीतीश के साथ ली सेल्फी
एक तेज तर्रार राजनेता के तौर पर आपने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को की बार देखा होगा। उससे उलट आज नीतीश कुमार को पटना की सड़कों पर एक नौजवान युवा की तरह बच्चों के ग्रुप में घुलते मिलते देखा गया। बच्चों के साथ नीतीश कुमार इतने सहज थे कि उन्होंने एक-एक बच्चे को सेल्फी लेने का मौका दिया।
प्रदेश के अभिभावक को अपने बीच देखकर खुश हुई महिलाएं
NMCH पटना में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। अपने बीच सीएम को देखकर महिलाओं ने काफी खुशी जाहिर की। महिलाओं का कहना था कि प्रदेश के सीएम ने बहुत सहजता के साथ बातचीत की और हालचाल पूछा। प्रदेश के अभिभावक के तौर पर सीएम नीतीश कुमार का अंदाज काफी शानदार था।
सीएम बोले हर सुख-दुख में हैं जनता के साथ
सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को एक सामान्य व्यक्ति के तौर पर लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह प्रदेश की जनता के हर सुख-दुख में साथ हैं। उन्होंने कहा जनता के हित में कार्य करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। साथ ही प्रदेश की जनता के सहयोग व समर्थन के लिए शुक्रिया भी कहा।