सुनील गावसकर मुंबई के ब्रैडमैन थे, उनके जैसा बल्लेबाज कभी नहीं देखा: रवि शास्त्री

सिडनीभारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने पूर्व भारतीय कप्तान को ‘तकनीक का मास्टर’ बताया है। शास्त्री ने गावसकर की कप्तानी में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू होने से पहले बुधवार को शास्त्री ने सिडनी में बोवरल म्यूजियम में गावसकर की एक तस्वीर का अनावरण किया।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शास्त्री ने कहा, ‘मैंने जीवन में जितने भी बल्लेबाजों को देखे, उसमें गावसकर सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज थे।’

उन्होंने कहा, ‘ मुझे गर्व है कि मुझे गावसकर की कप्तानी में खेलने का मौका मिला। वह तकनीक के मास्टर थे और उन्हें कोई भी चीज परेशान नहीं कर पाती थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाना, इस बात की गवाही देता है कि उन्होंने कितना शानदार खेल दिखाया।’

गावसकर टेस्ट में 10,000 रन की उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1987 में टेस्ट में सर्वाधिक 34 शतकों के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा था। गावसकर के इस रेकॉर्ड को सचिन तेंडुलकर ने 2005 में तोड़ा था।

शास्त्री ने कहा, ‘उनको मुंबई का ब्रैडमैन बुलाया जाता था जब गावसकर ने ये शतकीय पारी खेली थी। मेरे लिए गावसकर की इस तस्वीर का अनावरण करना गर्व की बात है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *