43 साल पुराना रेकॉर्ड बदलना चाहेगी अजिंक्य रहाणे ऐंड कंपनी

सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (7 जनवरी) से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम चार मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। मेलबर्न में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और रहाणे चाहेंगे कि टीम एक बार फिर वह करिश्मा दोहराए।

रहाणे ने कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में शानदार वापसी की। ऐडिलेड में मिली करारी हार के बाद जिस तरह भारतीय टीम ने मेलबर्न में वापसी की वह काबिले-तारीफ है। कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने दम दिखाया और शानदार सेंचुरी भी लगाई। अब सीरीज बराबर है और ऐसे में सिडनी टेस्ट काफी अहम हो गया है।

जहां तक सिडनी की बात करें तो भारतीय टीम का रेकॉर्ड इस मैदान पर बहुत अच्छा नहीं है। मेजबान टीम का रेकॉर्ड इस मैदान पर भारत के खिलाफ बहुत अच्छा है। भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले दौरे में ऋषभ पंत की सेंचुरी की मदद से 7 विकेट पर 622 रन बनाए थे। इसके बाद कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि बारिश ने भारतीय टीम के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया था। आखिरकार मैच ड्रॉ रहा।

भारतीय टीम इस बार भी पिछली बार जैसा प्रदर्शन करना चाहेगी। तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी हुए मुकाबलों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

1) भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी एकमात्र जीत 1978 को हासिल की थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस मैदान पर सूखे को खत्म करना चाहेगी।

2) भारत ने इस मैदान पर 12 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है। इस ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है और छह मैच ड्रॉ रहे हैं।

3) इस मैदान पर भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में सचिन तेंडुलकर सबसे आगे हैं। सचिन ने इस मैदान पर 785 रन बनाए हैं। इसमें तीन सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं। अनिल कुंबले ने भारत की ओर से इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *