अली अब्बास जफर ने हाल ही में अपनी लेडी लव एलिसिया से शादी रचाई और सोमवार को अपनी शादी की बहुत ही सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने न तो वाइफ का नाम बताया था और न ही उनके चेहरे के तस्वीर शेयर की थी, इसलिए फैन्स में उन्हें लेकर यह उत्सुकता थी कि कौन हैं यह महिला। अब अली ने अपनी पत्नी की पूरी तस्वीर के साथ उनका परिचय भी दे दिया है।
Ali Abbas Zafar tied the knot with his lady love Alicia: हाल ही में ‘टाइगर जिंदा है’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्होंने अब बताया है कि कौन है यह लड़की।
अली अब्बास जफर ने हाल ही में अपनी लेडी लव एलिसिया से शादी रचाई और सोमवार को अपनी शादी की बहुत ही सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने न तो वाइफ का नाम बताया था और न ही उनके चेहरे के तस्वीर शेयर की थी, इसलिए फैन्स में उन्हें लेकर यह उत्सुकता थी कि कौन हैं यह महिला। अब अली ने अपनी पत्नी की पूरी तस्वीर के साथ उनका परिचय भी दे दिया है।
अली अब्बास जफर ने वाइफ के साथ एक और तस्वीर शेयर की
‘टाइगर जिंदा है’ फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी पत्नी के साथ एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘1400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल-जहरा से कहा था जब मैं आपके चेहरे को देखता हूं, तो मेरी सारी चिंताएं और उदासी गायब हो जाती हैं, मुझे बिल्कुल ऐसा ही एलिसिया जफर के साथ लगता है।’
फैमिली में नई दुल्हन का स्वागत
अली ने एक और फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वह और उनकी पत्नी के साथ निर्देशक के माता-पिता भी नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- परिवार में आपका स्वागत है।
देहरादून वाले घर पर हुई शादी
अली ने यह भी बताया है कि एलियिसा से उनकी मुलाकात कहां और कैसे हुई थी। एक न्यूज़ पोर्टल से हुई बातचीत में अली अब्बास जफर ने बताया कि एलिसिया से उनकी मुलाकात फ्रांस में हुई और दो साल तक उनके पीछे पड़े रहे जब तक कि उन्होंने हां नहीं कहा। अली ने बताया कि जैसे ही उनकी वाइफ को वीज़ा मिला वह निर्देशक के देहरादून वाले घर पर आईं और उन्होंने झट से शादी रचा ली।
अगली सीरीज ‘तांडव’ है
वर्कफ्रंट की बात करें तो जफर अब वेब सीरीज में हाथ आजमाने जा रहे हैं। उनकी अगली सीरीज ‘तांडव’ है, जिसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर हैं।