AR Rahman Happy Birthday : ए. आर. रहमान के वो गानें, जो सीधे दिल पर दे जाते हैं दस्तक

ए. आर. रहमान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिन्होंने अपने संगीत से दुनिया भर के दिलों को छुआ है। चैन्नै के एक साधारण हिंदू परिवार में जन्मे ए.आर. रहमान का नाम पहले दिलीप कुमार था, लेकिन फैमिली से जुड़े एक हादसे की वजह से उन्होंने अपना धर्म बदल लिया और वह अल्लाह रक्खा रहमान बन गए।

कहा जाता है कि 1984 में रहमान की बहन काफी बीमार पड़ी औऱ तभी उनकी मुलाकात कादरी तारीक से हुई। इसके बाद उनकी बहन बिल्कुल ठीक हो गई और फिर कुछ समय बाद ही रहमान ने धर्म बदल लिया। साल 1992 में ‘रोजा’ फिल्म से रहमान को अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला और फिर ‘रंगीला’, ‘ताल’, ‘दिल से’, ‘जोधा अकबर’ ‘रंग दे बसंती’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी सैकड़ों फिल्मों के लिए उन्होंने शानदार संगीत देकर दुनिया को बता दिया कि उनमें कितना दम है। आइए, ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड जैसे कई महान खिताब के विनर रहे ए.आर. रहमान के कुछ ऐसे ही शानदार संगीत का मजा लें, जिसे सुनकर शायद किसी और ही दुनिया में आप खो जाएंगे।

फिल्म ‘बॉम्बे’ का गाना ‘तू ही रे’

दिल से रे (दिल से)

फिल्म ‘बॉम्बे’ का गाना ‘एक हो गए हम और तुम’

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का गाना ‘लुका छिपी’

जय हो स्लमडॉग मिलिनेयर

ये जो देस हैं तेरा, फिल्म ‘स्वदेश’ से

फिल्म गुरू का गाना ‘तेरे बिना’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *