अब नीतीश के विधायक ही कर रहे सरकार गिरने की भविष्यवाणी, ब्राह्मणों को कोसने वाले गोपाल मंडल फिर बहके

रूपेश झा, भागलपुर
अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले () ने इस बार अपनी ही सरकार के गिरने की भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा कि 6 महीने के बाद नीतीश कुमार () के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Government) गिर जाएगी। इस सरकार के गिरने के बाद तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। यही नहीं उन्होंने खुद को क्षेत्रीय दबंग बताया है।

‘6 महीने भी नहीं चलेगी नीतीश सरकार’
भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक गोपाल मंडल अपने बिगड़े बोल के कारण विवादों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसी बात कही, जिससे विवाद बढ़ सकता है। उन्होंने खुद को क्षेत्रीय दबंग बताया है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार को बिहार का सबसे बड़ा दबंग नेता भी करार दिया। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव जल्द ही मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की कमान संभालेंगे।

भागलपुर से बीजेपी प्रत्याशी रोहित पांडेय के लिए विधायक फतवा जारी कर देते
जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की मानें तो बीजेपी प्रत्याशी रोहित पांडे के लिए वह 35 हजार अति पिछड़ों के बीच फतवा जारी करके उनके पक्ष में मतदान करवाते। रोहित पांडेय ने अहंकार में चूर होकर उन्हें पूछा तक नहीं। इसीलिए उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगे विधानसभा सीट पर बीजेपी के ‘अहंकारी’ उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने से मना कर हालिया चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित की।

रोहित पांडेय को लेकर कमेंट वाला वीडियो क्लिप हुआ था वायरल
भगलपुर जिले के गोपालपुर सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो क्लिप मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस क्लिप में गोपाल मंडल को जिला भाजपा प्रमुख रोहित पांडे के खिलाफ टिप्पणी करते सुना जा सकता है। पांडे भागलपुर सीट से चुनाव में कांग्रेस के अजीत शर्मा से हार गए थे।

इस बीच नवगछिया जेडीयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भागलपुर जिले के बीजेपी और जेडीयू में आए दरार के लिए माफी मांगी है।जदयू के संस्थापक सदस्य रहे डॉ हरेराम मिश्र, संजीव सिंह सहित कई लोगों ने एक स्वर में विधायक गोपाल मंडल की ओर से दिए गए बेतुके बयान की निन्दा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *