ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग देख भड़के पॉन्टिंग, दिया यह अहम सुझाव

सिडनीपूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गुरुवार को की यहां तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन खराब विकेटकीपिंग की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस भारतीय युवा ने अपने पदार्पण के बाद किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं और उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

पंत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विल पुकोवस्की के दो बार कैच छोड़े, जब वह 26 और 32 रन के स्कोर पर थे जिसके बाद पदार्पण करने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये दोनों कैच रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर छूटे।

पॉन्टिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से उसने दुनिया में किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं। इससे दिखता है कि उसे अपनी विकेटकीपिंग पर कुछ काम करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘आज जो दो कैच छूटे, उन्हें लपका जाना चाहिए था, यह बिलकुल सरल बात है।’

पॉन्टिंग ने कहा कि बल्लेबाजों के मुफीद सपाट पिच पर पुकोवस्की और भी खतरनाक साबित हो सकते थे। पॉन्टिंग इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं जिसमें पंत भी शामिल हैं। पॉन्टिंग ने कहा, ‘ ऋषभ शायद भाग्यशाली रहा कि पुकोवस्की ने इतने शानदार विकेट पर शतक या दोहरा शतक नहीं जमाया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *