एसबीआई, आईओसी ने को-ब्रांडेड रूपे डेबिट कार्ड पेश किया

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बृहस्पतिवार को मिलकर एक संपर्करहित सह-ब्रांड रूपे डेबिट कार्ड पेश किया। बैंक ने बयान में कहा गया है कि देशभर के ग्राहक स्थानीय एसबीआई शाखा में जाकर यह कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह एक संपर्करहित कार्ड है और इसमें 5,000 रुपये तक का भुगतान ‘‘टैप’’ के साथ किया जा सकता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि ‘टैप एंड पे’ प्रौद्योगिकी के साथ यह सह-ब्रांड वाला कार्ड कई आकर्षक लाभ और पेशकश उपलब्ध कराएगा। कार्डधारकों को इससे ईंधन की खरीद पर अच्छा अनुभव होगा।’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षित और सुविधाजनक संपर्करहित भुगतान के जरिये यह कार्ड ग्राहकों की रोजाना की खरीदारी को भी सुगम बनाएगा। इस कार्ड के जरिये इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीदने पर कार्डधारकों को 0.75 प्रतिशत लॉयल्टी अंक मिलेंगे। कार्ड के जरिये ईंधन की मासिक खरीद की कोई सीमा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *