कश्मीर पर फ्रांस ने किया भारत का समर्थन, मैक्रों के सलाहकार बोले- UNSC में चीन को नहीं खेलने दिया कोई गेम

नई दिल्ली
कश्मीर के मुद्दे पर (Kashmir Issue) फ्रांस ने एक बार फिर भारत की समर्थन किया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति (French President) के एक सलाहकार ने गुरुवार को कहा कि फ्रांस, कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर भारत का समर्थक रहा है। फ्रांस (France) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में चीन को कोई ‘प्रक्रियागत खेल’ खेलने की अनुमति नहीं दी।

फ्रांस और भारत के बीच रणनीतिक वार्षिक संवाद के लिए भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के कूटनीतिक सलाहकार () ने कहा, “चीन जब नियम तोड़ता है, तो हमें बेहद मजबूत और बेहद स्पष्ट होना होगा। हिंद महासागर में हमारी नौसेना की मौजूदगी की यही भावना है।”

भविष्य में ‘क्वाड’ के साथ नौसैनिक अभ्यास कर सकता है फ्रांस: बोन
विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (वीआईएफ) द्वारा आयोजित ‘फ्रांस और भारत: स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के साझेदार’ विषय पर अपने संबोधन में बोन ने कहा कि फ्रांस ‘क्वाड’– अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत का समूह- के करीब है और भविष्य में उनके साथ कुछ नौसैनिक अभ्यास भी कर सकता है।

हमें टकराव की और नहीं बढ़ना है: बोन
फ्रांसीसी नौसेना के ताइवान जलडमरूमध्य में गश्त करने वाली एक मात्र यूरोपीय नौसेना होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह उकसावे के तौर पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर डालने के लिए है। बोन ने कहा, “हमें टकराव की और नहीं बढ़ना है और मैं समझता हूं कि दिल्ली के मुकाबले पेरिस से यह कहना कहीं ज्यादा आसान है, वह भी तब जब हिमालय में आपके यहां समस्या है और आपकी सीमा पाकिस्तान से लगी हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *