गांगुली की तारीफ, ममता पर तंज! मंत्री पद छोड़ लक्ष्मी रतन बोले- ऐसा हो सच्चा नेता

कोलकाता
राजनीति से संन्यास लेकर सुर्खियों में आए पश्चिम बंगाल सरकार में पूर्व मंत्री और टीएमसी विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला अब एक ट्वीट के कारण चर्चा में हैं। इस ट्वीट में उन्होंने एक पेंटिंग शेयर करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का आभार व्यक्त किया है और एक सच्चे नेता और कैप्टन की परिभाषा कही गई है। अपने ट्वीट में लक्ष्मी रतन शुक्ला ने लिखा है कि एक सच्चा नेता/कप्तान न सिर्फ खुद खेलता है बल्कि अपनी पूरी टीम को भी खेलने योग्य बनाता है।

लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक तरफ इसे सीएम ममता बनर्जी पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर सौरभ गांगुली के साथ मिलकर नई पारी शुरू करने की भी चर्चा हो रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बीजेपी के साथ नजदीकियां जगजाहिर हैं। ऐसे में सवाल है क्या पेंटिंग के जरिए लक्ष्मी रतन शुक्ला नया राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कैबिनेट पद से दिया इस्तीफा
लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंगलवार को कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया था। वह पश्चिम बंगाल सरकार में खेल व युवा राज्य मंत्री थे। उनके इस्तीफे को सौरभ गांगुली से जोड़कर देखा जा रहा था। लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल से पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और वह भारतीय टीम के लिए मैच भी खेल चुके हैं।

ममता बनर्जी ने बताई इस्तीफे की वजह
बीजेपी में जाने की अटकलों पर लक्ष्मी रतन शुक्ला की तरफ से तो कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है लेकिन पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि लक्ष्मी ने इसलिए इस्तीफा दिया है क्योंकि वह अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।

2016 में राजनीति में आए, कैबिनेट मंत्री बने
लक्ष्मी रतन शुक्ला ने 2016 में राजनीति में शामिल होकर टीएमसी के टिकट से लड़ा था। उन्होंने हावड़ा उत्तर सीट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्होंने खेल राज्यमंत्री बनाया गया था।

हावड़ा से टीएमसी नेताओं के बागी सुर
5 जनवरी को लक्ष्मी रतन शुक्ला अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति न करने के संकेत दिए हैं। लक्ष्मी हावड़ा से आते हैं जहां टीएमसी के दूसरे मंत्री राजीब बनर्जी और पूर्व बीसीसीआई चीफ जनमोहन डालमिया की बेटी और बैली से विधायक वैशाली डालमिया पहले ही बागी तेवर दिखा चुके हैं। ममता बनर्जी की टीएमसी में इस वक्त इस्तीफों का भंडार लगा हुआ है। लक्ष्मी कैबिनेट पद से इस्तीफा देने वाले बंगाल के तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले सुवेंदु अधिकारी समेत कई नेता टीएमसी छोड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *