गुरु के पोस्ट पर आ रही बधाइयां
गुरु रंधावा ने एक लड़की का हाथ पकड़े हुए तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ लिखा है, नया साल, नई शुरुआत। अब नई शुरुआत को लोग गुरु की पर्सनल लाइफ से जोड़ रहे हैं। उन्हें इस पोस्ट पर बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। उनकी दोस्त नोरा फतेही ने भी बधाई दी है और लिखा है, बधाई हो बाबा।
लोगों ने पता लगाया कौन है ‘वो’
वहीं कई लोग इसे उनके नए गाने का प्रमोशन मान रहे हैं। उनके फैन्स ने लिखा भी है कि यह आने वाले गाने की तस्वीर है। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने एक गाने का प्रमोशन इस तरह किया था कि लोग उन्हें प्रेग्नेंट समझने लगे थे। गुरु के केस में इसीलिए ज्यादातर लोग जल्दबाजी नहीं करना चाहते। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि गुरु के एक फॉलोअर ने लिखा है कि तस्वीर में यह लड़की निम्रत कौर हैं। अगर निम्रत का इंस्टा अकाउंट चेक करेंगे तो एक दिन पहले उन्होंने सिमिलर गेटअप में तस्वीर पोस्ट की है।