साल 2020 जितना त्रासदीपूर्ण रहा है, लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता है कि क्या नए साल में दर्द कुछ कम होंगे? उम्मीद की जा रही है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से दुनिया को छुटकारा मिल जाएगा और यह साल शांति से कटे। हालांकि, ब्रिटेन के मशहूर भविष्यवक्ता क्रेग हैमिल्टन-पार्कर ने दावा किया है कि साल 2021 में मध्यपूर्व देशों में जंग छिड़ जाएगी, का अंत हो जाएगा और अमेरिका के राष्ट्रपति के पास अभूतपूर्व ताकत आ जाएगी। पार्कर को आधुनिक युग का नास्त्रेदमस भी कहते हैं।
कर चुके हैं ये भविष्यवाणियां
पार्कर का दावा है कि उन्होंने 2017 में ही कोरोना की महामारी का पूर्वानुमान लगाया था और कहा था कि भविष्य में एक वैश्विक फ्लू दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा। उन्होंने साल 2016 में ट्रंप के जीतने की भविष्यवाणी भी की थी और ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन छोड़ने की भी। यूं तो इस तरह की भविष्यवाणियां हमेशा सही हों, यह जरूरी नहीं लेकिन काफी चीजें सच भी हुई हैं। पार्कर का कहना है कि ईयू से ब्रिटेन के अलावा दूसरे देश भी बाहर जाएंगे। अमेरिका और यूरोप की अर्थव्यवस्था नीचे जाएगी।
ईरान-इजरायल में जंग?
पार्कर ने यह भी दावा किया है कि साल 2021 में ईरान और इजरायल के बीच अब तक की सबसे खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है। अमेरिका कूटनीति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंध लगाना कम कर देगा लेकिन ईरान में इसका विरोध होगा। उनका यह भी कहना है कि सऊदी अरब के समर्थन से इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर देगा।
ट्रंप हो जाएंगे और ताकतवर?
यही नहीं, पार्कर यह भी कहते हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति पद भले ही जो बाइडेन संभालने जा रहे हों, ट्रंप हार नहीं मानेंगे। उन्होंने दावा किया है कि ट्रंप कोर्ट के सामने चुनाव में फर्जीवाड़े के सबूत पेश करेंगे लेकिन वे काफी नहीं होगे और सालभर यह जंग चलती रहेगी। ट्रंप टीवी लॉन्च किया जाएगा जो जल्द ही मशहूर हो जाएगा। ट्रंप टीवी के शोज दिखाने के लिए फॉक्स टीवी के साथ डील की जाएगी। पार्कर का कहना है कि ट्रंप धर्म में रुचि बढ़ाएंगे और मीडिया के दम पर बाइडेन से ज्यादा ताकतवर हो जाएंगे।