अर्जुन रामपाल की बहन कोमल रामपाल NCB दफ्तर नहीं पहुंची। उनको बुधवार को ड्रग मामले में जांच के लिए समन किया गया था। उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जानकारी दी है कि वह जांच एजेंसी के सामने नहीं आ सकती हैं। उनके वकील ने ना आने की वजह एनसीबी को बताई है।
अर्जुन से भी हो चुकी है पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद पुलिस कई लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। इस मामले में कई सिलेब्स से पूछताछ हुई है। अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को समन किया जा चुका है। वहीं गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब अर्जुन की बहन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि उन्होंने बताया है कि आने में असमर्थ हैं।
गैब्रिएला के भाई पर हैं बड़े आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी में अर्जुन के घर से कुछ ऐसी दवाएं मिली थीं जो बिना प्रिस्किप्शन के नहीं मिल सकतीं। अर्जुन की बहन को काफी पहले समन किया गया था। वहीं गैब्रिएला के भाई पर बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा होने का आरोप है।