नकली कोविड-19 टीकों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया गया

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी के बीच निजी जांचकर्ताओं के निकाय एपीडीआई ने नकली टीकों पर लगाम लगाने के लिये अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया है। दिल्ली के एसोसएिशन ऑफ प्राइवेट डिटेक्टिव्स एंड इनवेस्टिगेटर्स (एपीडीआई) ने पहल कर फर्जी टीकों के खिलाफ वैश्विक गठबंधन (जीएएफवी) बनाया गया है। इसमें 16 देशों के पेशेवर जांचकर्ता शामिल हैं। भारत की इस वैश्विक पहल में और भी इससे जुड़ सकते हैं। एपीडीआई के चेयरमैन कुंवर विक्रम सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के नकली टीकों के बाजार में आने की खबरों के बीच जीएएफवी का गठन किया गया है। यूरोपोल और यूरोपीय संघ की जांच एजेंसियों ने पहले ही नकली टीके जारी होने को लेकर चेतावनी जारी की है।’’ उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इंटरपोल ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में नकली टीकों के बरामद होने के बाद नोटिस (पर्पल नोटिस) जारी कर इस बारे में पूरी जानकारी मांगी है। सिंह ने कहा, ‘‘उसके बाद हमारी पहल पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया गया है। एपीडीआई ने जीएएफवी के गठन से पहले अंतरराष्ट्रीय समकक्षों के साथ इस पर गहन चर्चा की।’’ एपीडीआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी को पत्र लिखकर नकली कोविड-19 टीकों के मसले से निपटने को लेकर सरकार की योजना में मदद की भी पेशकश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *