निया शर्मा के बाद क्रिस्टल डिसूजा ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा लग्जरी घर, शेयर की तस्वीर

ऐक्ट्रेस निया शर्मा के बाद अब क्रिस्टल डिसूजा ने अपने लिए एक शानदार और लग्जरी घर खरीदा है। अपने इस सपने को पूरा कर क्रिस्टल बहुत खुश हैं। क्रिस्टल का यह नया घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित है।

क्रिस्टल ने हाल ही अपने इस नए घर को लेकर ईटाइम्स के साथ बातचीत की और कहा, ‘मैंने बहुत ही छोटी सी उम्र से कड़ी मेहनत की ताकि मैं उसके फायदों को इंजॉय कर सकूं और कड़ी मेहनत जारी रख सकूं। मुझे खुद पर गर्व है और मां-पापा की आंखों में भी वह गर्व दिखता है।’

क्रिस्टल डिसूजा ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी घर खरीदने के बारे में नहीं सोचा था क्योंकि उनके पैरंट्स के मुंबई में कुछ घर हैं। लेकिन कोरोना महामारी ने उन्हें मौका दिया कि वह अपने लिए एक अच्छी जगह ढूंढ सकें। क्रिस्टल ने आगे कहा कि उन्होंने यह घर सिर्फ इसलिए खरीदा क्योंकि उन्हें यह और यहां की सुविधाएं पसंद आईं। इसके अलावा यह सबसे ऊंचे फ्लोर पर है और यहां से व्यू काफी खूबसूरत है।

क्रिस्टल अब अपने इस घर को सजाने के लिए अच्छे प्रफेशनल डेकोरेटर्स की तलाश में हैं और उन्होंने यह भी तय कर लिया है कि कॉफी एरिया से लेकर सिटिंग एरिया वह किस कॉर्नर को बनाएंगी।

कुछ दिन पहले निया शर्मा ने भी लिया मुंबई में घर
कुछ दिन पहले ही क्रिस्टल डिसूजा की ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ को-स्टार निया शर्मा ने मुंबई के पॉश इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट लिया। उन्होंने अपने इस नए घर के शानदार बालकनी का नजारा दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘रहने के लिए नया घर… Happyyyyy 2021. कोशिशें कभी बेकार नहीं जातीं और ये मैंने इस साल सीख लिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *