बिहार में जब रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंच गई लाश, और मच गया हड़कंप

पटना:
बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक उठेगा। यहां बैंक में पैसा निकालने एक मुर्दा पहुंच गया, जिसे देखते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। किसी को भी सुनकर ये कहानी डरावनी लगेगी लेकिन ये चौंकानेवाली खबर है।

बैंक में पहुंची लाशपूरी घटना राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना इलाके की है। यहां सिगरियावां गांव के पास केनरा बैंक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अर्थी पर लेटे शख्स के अकाउंट से पैस निकालने के लिए कहा जाने लगा। बताया जा रहा है कि सिगरियावां गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय महेश यादव की मंगलवार 5 जनवरी को मौत हो गई।

महेश का अंतिम संस्कार करना था लेकिन इसके लिए किसी के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में गांववाले बैंक पहुंचे और वहां जाकर महेश के खाता में जमा पैसा देने की मांग करने लगे। मगर बैंक के अधिकारियों ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया।


केनरा बैंक के अधिकारियों के सामने नियम-कायदे का पेच फंस गया था। ऐसे में जब बैंक से पैसे की निकासी नहीं हो पाई तो गांववाले महेश यादव की अर्थी को लेकर ही बैंक पहुंच गए। इसके बाद तो पूरे बैंक में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लगभग 3 घंटे तक महेश का शव बैंक में ही पड़ा रहा। आखिर में मामले को शांत कराने के लिए मैनेजर ने अपनी ओर से 10 हजार रुपये दिए और जैसे-तैसे लोगों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करने के लिए भेजा।

नॉमिनी न होने के कारण हुई ऐसी घटनामृतक महेश यादव की शादी नहीं हुई थी। पता चला कि कि इसी वजह से जब उसने बैंक में अपना खुलवाया तो किसी का भी नाम नॉमिनी में नहीं दिया। बताया जा रहा है कि उसके खाते में एक लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक दो बार सूचना देने के बावजूद भी महेश ने अपना KYC भी अपडेट नहीं कराया था, जिसके कारण मैनेजर ने पैसा देने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *