सावधान, भूलकर भी ना करें ऐसे लिंक पर क्लिक
इस वीडियो में बताया गया है, इस अटैक का नाम है इंस्टाग्राम कॉपीराइट फिशिंग स्कैम। इसके तहत यूजर्स को एक फिशिंग वेबसाइट से मेसेज आते हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम की कॉपीराइट पॉलिसीज का उल्लंघन कर लिया है। एक लिंक देकर चेतावनी दी जाती है कि अगर दिए गए लिंक पर फीडबैक नहीं दिया तो उनका अकाउंट 24 घंटे में बंद कर दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स का डेटा चोरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं उनकी सारी जानकारी लेकर अकाउंट तक खाली किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने इस तरह के मेसेज से सावधान रहने की अपील की है।
रितेश ने दिखाया मेसेज का स्क्रीनशॉट
रितेश देशमुख के पास ऐसा ही मेसेज पहुंच चुका है। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से के वीडियो के साथ इस मेसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह मेसेज इंस्टाग्राम सपोर्ट के वेरिफाइड अकाउंट का दिखाई दे रहा है।