ट्विटर पर सामने आईं तस्वीरें
इसमें कोई शक नहीं है कि रुबिना दिलैक शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनकरी उभरी हैं। वह न सिर्फ मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं कि बल्कि जरूरत पड़ने पर बेधड़क जवाब भी देती हैं। रुबिना की टीम ने ट्विटर पर घर में फैमिली मेंबर्स के आने और इस पूरे वाकये की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर अभिनव शुक्ला और शिल्पा सकलानी के बीच बातचीत के फोटोज वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में रुबिना दिलैक इमोशनल नजर आ रही हैं।
शिल्पा बोलीं- अभिनव के पैरेंट्स को बहूरानी पर गर्व हैटीम रुबिना ने ट्वीट में लिखा है, ‘शिल्पा सकलानी, अभिनव शुक्ला से मिलने बिग बॉस के घर आई हैं। वह अभिनव से कहती हैं कि उनके पैरेंट्स को अपनी बहूरानी पर बहुत गर्व है। रुबिना इसे सुनकर इमोशनल हो जाती हैं।’
इस हफ्ते नॉमिनेट हैं रुबिना और अभिनव
बता दें कि इस हफ्ते ‘घर से बेघर’ होने के लिए बिग बॉस ने रुबिना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और अली गोनी को नॉमिनेट कर दिया है। इन चारों पर नियम तोड़ने का आरोप है। चारों ने नॉमिनेशन के बारे में आपस में चर्चा की, जो नियमों का उल्लंघन है। बुधवार के एपिसोड में कैप्टेंसी के लिए टास्क भी शुरू हो गया है। निक्की तंबोली पहले राउंड में टास्क से बाहर हो गई हैं।