Bihar Politics : बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव की JDU अध्यक्ष RCP सिंह से मुलाकात, जानिए मुलाकात की इनसाइड स्टोरी

पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद से ही राजनीतिक माहौल () लगातार गर्म है बिहार में भले ही नीतीश कुमार () के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई हो। लेकिन आरजेडी की ओर से लगातार एनडीए की सरकार पर हमला जारी है। आरजेडी की ओर से तो यह भी दावा किया गया था कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी में शामिल होने को तैयार बैठे हैं।

इसके बाद कांग्रेस कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह ने बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट का दावा किया। यानी जब से बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है सभी से बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म है। लेकिन इसी बीच ताजा घटनाक्रम तेजी से बदले हैं। गुरुवार को अचानक बिहार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष () ने जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष () से मुलाकात की है।

गर्म माहौल के बीच बीजेपी बिहार प्रभारी और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष में मुलाकातबीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव आज सुबह पटना पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को दिन के करीब 1:15 बजे के आसपास बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के आवास पर जाकर उनसे औपचारिक मुलाकात की। बताया गया कि नवनियुक्त जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मिलकर भूपेंद्र यादव ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी है। इसके अलावा उनसे कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

भूपेंद्र यादव की आरसीपी सिंह से विधानपरिषद की सीट और बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा : सूत्रभले ही भूपेंद्र यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल की जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि आरसीपी सिंह से बीजेपी के दोनों नेताओं ने राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने वाले विधान परिषद की सीट के साथ-साथ मंत्रिमंडल विस्तार और जीतन राम मांझी की मांग पर भी चर्चा की है।

RJD- कांग्रेस और मांझी पर भी चर्चा- सूत्र
गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने बुधवार को ही विधान परिषद की एक सीट के साथ नीतीश मंत्रिमंडल में एक और सदस्य को स्थान देने की मांग की थी। सूत्रों ने बताया कि बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक हुई बातचीत के दौरान कांग्रेस और आरजेडी में होने वाली टूट पर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *