Helly Shah Birthday: हेली शाह को क्रेन पर लटका कर मेकर्स ने कटवाया केक, वायरल हो रहा वीडियो

हेली शाह को क्रेन से लटकाकर सेट पर उस जगह लाया गया, जहां उनके लिए एक नहीं बल्कि 3-3 केक इंतजार कर रहे थे। पूरी टीम ने हेली के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया। (Photos: Instagram@hellyshahofficial)

Helly Shah’s birthday celebration on ‘Ishq Mein Marjawan 2’ set: ‘इश्क में मरजावां 2’ फेम ऐक्ट्रेस हेली शाह ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके बर्थडे को हमेशा यादगार मनाने के लिए मेकर्स और शो की पूरी टीम मिलकर उन्हें क्रेन से लटका देंगे।

Helly Shah Birthday: हेली शाह को क्रेन पर लटका कर मेकर्स ने कटवाया केक, वायरल हो रहा वीडियो

हेली शाह को क्रेन से लटकाकर सेट पर उस जगह लाया गया, जहां उनके लिए एक नहीं बल्कि 3-3 केक इंतजार कर रहे थे। पूरी टीम ने हेली के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया। (Photos: Instagram@hellyshahofficial)

क्रेन से लटकाया और यूं केक कटवाया
क्रेन से लटकाया और यूं केक कटवाया

मेकर्स ने हेली शाह के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें हेली शाह को क्रेन से लटकाया हुआ है और उन्हें उसी हालत में केक कटिंग के लिए लाया जाता है। शो की पूरी कास्ट बर्थडे सॉन्ग गा रही है। हेली शाह फिर अपना केक काटती हैं और सभी को केक खिलाती हैं।

बर्थडे पर यह सब करेंगी हेली शाह
बर्थडे पर यह सब करेंगी हेली शाह

वहीं अपने बर्थडे प्लान को लेकर हेली शाह ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि वह क्लोज फ्रेंड्स के लिए पार्टी रखेंगी और फिर मां, भाई और दोस्तों के साथ डिनर पर जाएंगी।

8वीं क्लास में की करियर की शुरुआत
8वीं क्लास में की करियर की शुरुआत

बता दें कि हेली शाह ने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब वह 8वीं क्लास में पढ़ रही थीं। उनका पहला टीवी शो ‘गुलाल’ था। इसके बाद वह ‘दीया और बाती हम’, ‘खेलती है ज़िंदगी आंख मिचोली’ और ‘खुशियों की गुल्लक आशी’ में नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *