साल 2021 अपनी शुरुआत के साथ ही कोरोना के फ्रंट पर खुशखबरी लेकर आया है। साल की शुरुआत में ही भारत में दो कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इस बीच खबर है कि कोरोना वैक्सीन का पहला कंसाइनमेंट आज से देशभर के लिए रवाना होगा। कल यानी 8 जनवरी तक देश के 41 शहरों में वैक्सीन के 2 करोड़ डोज पहुंचा दिए जाएंगे।
स्पेशल कंटेनर में निकलेगी वैक्सीन
AAICLAS के सीओओ के. सेल्वाकुमार ने बताया, वैक्सीन पुणे से स्पेशल तरीके से डिजाइन किए गए कंटेनर में ट्रांसपोर्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शेड्यूल इस तरीके से तैयार किया गया है जिससे कोरोना वैक्सीन के डोज को 24 घंटे के भीतर इस्तेमाल किया जा सके।
भारत में मिली है दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
DCGI ने भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में तैयार की गई ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है। पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है जिनमें हेल्थ वर्कर्स, दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स और ज्यादा खतरे वाले लोग यानी बुजुर्ग शामिल होंगे।
भारत में आज आए कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20,346 नए मामले सामने आए हैं, 222 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 19,587 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। भारत में अबतक कोरोना के 1,03,95,278 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 2,28,083 ऐक्टिव केस हैं जबकि एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है।