PNB Scam: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बहन और उसके पति बने सरकारी गवाह

नई दिल्लीपंजाब नैशनल बैंक (PNB) घोटाला मामले में भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी () की बहन पूर्वी मोदी और उनके पति मयंक मेहता सरकारी गवाह बन गए हैं। मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह जानकारी दी है। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि पूर्वी मोदी और उनके पति मयंक मेहता बैंक धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी की 579 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने में मदद की। इनमें न्यूयॉर्क में दो फ्लैट, लंदन और मुंबई में 1-1 फ्लैट, दो स्विस बैंक खाते और मुंबई में एक खाता शामिल है।

इससे पहले एक विशेष अदालत ने नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी को सरकारी गवाह यानी अभियोजन पक्ष का गवाह बनाने की अनुमति दे दी थी। मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत मामलों को देखने वाले विशेष न्यायाधीश वी सी बर्डे ने सोमवार को सरकारी गवाह बनने को लेकर पूर्वी के आवेदन को स्वीकार कर लिया। आदेश मंगलवार को उपलब्ध कराया गया। अदालत ने कहा कि मामले में माफी मांगने के बाद आरोपी अब सरकारी गवाह होगी। बेल्जियम की नागरिक पूर्वी ईडी द्वारा दर्ज मामले में आरोपी है।

क्या है मामला
अदालत ने आदेश में कहा, ‘आरोपी फिलहाल विदेश में रह रही है। उसे अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया जाएगा। इसके लिए अभियोजन पक्ष जरूरी कदम उठाएगा। अपने माफी आवेदन में पूर्वी मोदी ने कहा था कि वह मुख्य अभियुक्त नहीं है और जांच एजेंसियों ने उसकी सीमित भूमिका ही बताई है। उसने कहा कि जरूरी सूचना और दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए उसने ईडी के साथ पूरी तरह से सहयोग किया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नैशनल बैंक में 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। यह धोखाधड़ी गारंटी पत्र के जरिए की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *