अक्टूबर-दिसंबर में सेल का कच्चे इस्पात का उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 43.7 लाख टन

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 43.7 लाख टन पर पहुंच गया। सेल ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 40 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान सेल की कुल बिक्री 43.2 लाख टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 40.9 लाख टन थी। इस तरह कंपनी की बिक्री में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेल की चेयरमैन सोमा मंडल ने कहा, “चालू वित्त वर्ष के दौरान, कंपनी ने अपने उत्पादन में लगातार वृद्धि की है। पहली तिमाही महामारी की शुरुआत के कारण प्रभावित हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे हमने मात्रा बढ़ाकर अपने प्रदर्शन को बढ़ाया है। यह खुशी की बात है कि कोविड से पहले के उत्पादन स्तर को पहले ही प्राप्त किया जा चुका है और पिछली तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है।’’ उन्होंने आगे कहा कि घरेलू इस्पात की खपत की स्थिति भी बेहतर हुई है क्योंकि अर्थव्यवस्था का पुनरोद्धार हो रहा है और सभी क्षेत्रों में गति आनी शुरू हुई है। कंपनी को इस्पात बाजार में पैदा हो रहे अवसरों को हासिल करने का भरोसा है। बयान में आगे कहा गया है, “सेल ने 30 अप्रैल, 2020 को 52,290 करोड़ रुपये के शुद्ध ऋण को दिसंबर, 2020 में घटाकर 44,308 करोड़ रुपये कर लिया है। इस तरह कंपनी का कर्ज का बोझ 7,982 करोड़ रुपये कम हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *