इजरायल में लॉकडाउन से PM नेतन्याहू को फायदा! भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

तेल अवीव
में कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार से लागू हुए सख्त लॉकडाउन का सबसे बड़ा फायदा प्रधानमंत्री को हुआ है। कोर्ट ने नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई को स्थगित कर दिया है। यरुशलम जिला अदालत ने कहा कि बुधवार को होने वाली सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जाती है क्योंकि सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के उपस्थित होने की जरूरत होगी।

इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू के खिलाफ रिश्वत, धोखाधड़ी और भरोसे को तोड़ने का अभियोग लगाया गया है। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह विरोधी मीडिया, कानून प्रवर्तन और न्यायिक अधिकारियों के अभियान के शिकार हैं। नेतन्याहू को हाल के महीनों में उनकी सरकार द्वारा कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के तरीके के खिलाफ साप्ताहिक विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है।

दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण कर रहा इजरायल
इजरायल दुनिया में सबसे तेजी से कोविड-19 टीकाकरण करने वाले देशों में से एक है लेकिन इसके बावजूद हाल में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके मद्देनजर शुक्रवार से अधिकतर स्कूलों एवं कारोबार को बंद करने का आदेश दिया गया है। लोगों को आवश्यक कार्यों को छोड़ अपने घर से एक किलोमीटर के दायरे में रहने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई है और सार्वजनिक परिवहन की सेवाओं को सीमित किया गया है।

इजरायल में कोरोना के कुल 4,74,000 मामले
इजरायल में कोरोना वायरस लॉकडाउन अगले दो हफ्ते तक प्रभावी रहेगा। उल्लेखनीय है कि में अब तक कोविड-19 के 4,74,000 मामले आए हैं जबकि 3,565 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में 60 हजार से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *