कंगना बोलीं, मेरे हंसने पर भी कर दिया केस
कंगना ने इस वीडियो में कहा है, जबसे मैंने देशहित में बात की है, जिस तरह से मुझ पर अत्याचार किया जा रहा है, शोषण किया जा रहा है वो पूरा देश देख रहा है। गैरकानूनी तरीके से मेरा घर तोड़ दिया गया। किसानों के हित में बात करने के लिए हर दिन ना जाने मुझ पर कितने केस किए जा रहे हैं। यहां तक कि हंसने पर भी मुझ पर केस कर दिया गया। मेरी बहन जिन्होंने कोरोना काल की शुरुआत में डॉक्टरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई इस पर उनके खिलाफ केस कर दिया गया। इस केस में मेरा नाम भी डाल दिया गया।
कंगना ने सुप्रीम कोर्ट से किया सवाल
कंगना ने कहा कि उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर हाजिरी लगानी है और कोई नहीं बता रहा है कि किस बात की हाजिरी लगानी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर ना मैं बोल सकती हूं ना बता सकती हूं। कंगना ने सुप्रीम कोर्ट से सवाल किया, क्या ये मध्यकालीन समय है जहां औरतों को जिंदा जलाया जाता है और वह किसी से बोल नहीं सकतीं।