क्या आपने मार्च-पास्ट करते हुए किसी को डांस करते देखा है? ट्विटर पर ऐसे ही एक शख्स का वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिनको देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सकता। ऐसा ही शादी में डांस करते हुए शख्स का वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इसमें एक शख्स शादी में डांस करने तो पहुंचा, लेकिन उसके डांस करने का अंदाज ही कुछ इस तरह का है मानो वह पुलिस या फौज की ट्रेनिंग कर रहा हो। वीडियो में कई और भी लोग है, लेकिन यह शख्स बिना किसी की परवाह किए बिना मदमस्त होकर अपने ही अंदाज में मार्च पास्ट करते हुए डीजे की धुन पर थिरक रहा है।

आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब ट्रेनिंग के तुरंत बाद पहली पोस्टिंग दोस्त की शादी में हो।’

इसके बाद एक और यूजर डॉ. अजित वरवंडकर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेचारा इतनी बुरी तरह ट्रेन हो गया है कि कुछ और याद ही नहीं।’

एक और यूजर सतीश लवली मिश्रा ने लिखा, ‘सही पकड़े हैं सर, JNU में एक दोस्त हैदराबाद से ट्रेनिंग के बीच आया. शाम को हमलोग गंगा ढाबे पे चाय-वाए पी रहे थे, अचानक भाई साहब IPS की वर्दी में व्हिसिल बजाते हुए अवतरित हुए।’

वीडियो देखकर हर कोई हैरान
वैसे शादी में डांस के कई फनी वीडियो हमको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे, लेकिन मार्च पास्ट करते हुए किसी शख्स को डांस करते हुए बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा। हालांकि बिना किसी की परवाह करते हुए यह शख्स अपनी ही अलग स्टाइल में डांस कर रहा है, क्या पता शायद कहीं पर इसने ट्रेनिंग में मार्च पास्ट सच में किया हो और मार्च पास्ट करना उसकी आदल बन गई हो। खैर जो भी हो लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *