गैंगवार: CCTV आया सामने, अजीत सिंह की हत्या के बाद डस्टर से फरार हुए हत्यारे!

लखनऊ
लखनऊ में हुई गैंगवार के बाद पुलिस अब संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी है। इस बीच वारदात के बाद का एक अहम सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी में दिख रही लाल डस्टर कार से शूटर फरार हो गए थे। बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोमतीनगर में कठौता चौराहे पर सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी।

वारदात की जगह और कमता बस अड्डे पर एक लाल डस्टर कार दिखी है। ऐसा अंदेशा है कि वारदात के बाद हत्यारे बाइक से पहले कमता बस अड्डे पहुंचे। इसके बाद शूटर्स बस अड्डे पर बाइक खड़ी करके लाल डस्टर में बैठे और फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सीसीटीवी में दिख रही लाल डस्टर कार विभूतिखंड इलाके के रोहतास प्लुमारिया से बरामद हुई है। साथ ही एक संदिग्ध भी दबोचा गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी विभूतिखंड थाने पहुंचे। संदिग्ध से पूछताछ के बाद पुलिस को हत्यारों के बारे में और सुराग मिलने की उममीद है।

लेटेस्ट मॉडल की थी पिस्टल
अधिकारियों का कहना है कि जिस पिस्टल से अजीत सिंह को गोली मारी गयी है, वो लेटेस्ट और विदेशी मॉडल की है। सर्विलांस की टीमें लगी हुई हैं, लेकिन अभी कुछ खास जानकारी जुटा नहीं पाई हैं। सूत्रों के मुताबिक तफ्तीश में गुपचुप रूप से एसटीएफ को भी लगाया गया है।

ये था मामला
लखनऊ के विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को पाश इलाके कठौता चौराहे पर गैंगवार हुई थी। इस दौरान मऊ जिले के मोहम्मदाबाद से पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वहीं इस गैंगवार में मृतक का दोस्त मोहर सिंह सहित दो लोग घायल हुए थे। घटना के बाद तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *