अमेरिकी राष्ट्रपति 20 जनवरी को होने वाले के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने पूछा है, मैं 20 जनवरी को उद्घाटन में नहीं जाऊंगा। 1869 में अमेरिका के 17वें राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जो अपने उत्तराधिकारी के शपथग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे।
हर राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी के शपथग्रहण में होते रहे हैं शामिल
इससे पहले अमेरिका का हर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के बाद नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण कार्यक्रम में जरूर शामिल होता है। 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हुए थे। 2009 में बराक ओबामा के शपथग्रहण में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपि जॉर्ज डब्लू बुश भी शरीक हुए थे।
ट्रंप को हटाने की हो रही मांग
अमेरिका के कुछ सांसद यूएस कैपिटल में ट्रंप समर्थकों की हिंसा के बाद से उन्हें राष्ट्रपति पद से कार्यकाल खत्म होने के पहले ही हटाने की तैयारी कर रहे हैं। CNN के मुताबिक ट्रंप पर महाभियोग लगाने और उन्हें पद से हटाने के बाद, सीनेट उन्हें भविष्य में फेडरल ऑफिस में लौटने से रोक सकती है। सीनेट के वोट से उन्हें हमेशा के लिए डिसक्वॉलिफाई कर दिया जाएगा। देश के संविधान के 25वें संशोधन के तहत उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट के बहुमत को ट्रंप को पद से हटाने के लिए वोट करना होगा। ‘अपने पद पर ताकतों और कर्तव्यों का’ पालन करने में अस्थिरता का हवाला देते हुए ऐसा करना अपने आप में एक बड़ा कदम होगा।
ट्रंप के फेसबुक अकाउंट पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध
अमेरिका में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को कम से कम दो सप्ताह या संभवत अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान ट्रंप इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। माना जा रहा है कि ट्रंप अब अमेरिका में जो बाइडन शपथग्रहण के बाद ही कोई पोस्ट कर पाएंगे।
दंगाइयों से ट्रंप ने कहा था ‘आई लव यू’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कैपिटल (संसद) पर हमला करने वाले दंगाइयों को घर जाने की अपील करने से पहले ‘आई लव यू’ कहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के अपने झूठे दावे भी दोहराए थे। इस पोस्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बाद में हटा दिया था।