टाइगर श्रॉफ ने दिखाई अपने नए गाने की झलक, कृष्णा के एक्स बॉयफ्रेंड ने की तारीफ

ने अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग और डांसिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपना पहला गाना ‘अनबिलीवेबल’ रिलीज किया था। अब टाइगर श्रॉफ एक और गाने के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐक्टर के दूसरे सॉन्ग का टाइटल ‘कैसानोवा’ है।

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने ‘कैसानोवा’ की पहली झलक शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘अपने दूसरे सिंगल के पहले लुक को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, जिसे मैंने गाया है और यह आपका प्यार और समर्थन है जिसने मुझे फिर से ऐसा करने का साहस दिया है। आशा है कि आप लोगों को पसंद आएगा।’

टाइगर श्रॉफ के गाने ‘कैसानोवा’ की एक झलक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ एक कॉमेंट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह था उनकी बहन के एक्स बॉयफ्रेंड का। ऐक्टर की पोस्ट पर एबन हायम्स ने लिखा, ‘लेट्स गो ब्रो।’

एबन हायम्स का भले ही कृष्णा श्रॉफ के साथ ब्रेकअप हो गया हो गया हो लेकिन उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ अच्छी बॉन्डिंग अभी भी है। टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साल 2021 में उनके पास कई प्रॉजेक्ट हैं। इनमें ‘हीरोपंती 2’, ‘रैंबो’ और ‘गणपतः चैप्टर 1’ जैसी फिल्में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *