आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव () के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव () ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लगवानी चाहिए। उनके वैक्सीन लगवाने के बाद वो भी इसे लगवा लेंगे। तेजप्रताप यादव के इस बयान पर बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी () ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘तेजप्रताप जब मंत्री-पद की शपथ पत्र नहीं पढ़ पाते और जिनकी माता राबड़ी देवी कभी बिहार के राज्यपाल को “लंगड़ा” कह चुकी हों। तब उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?’
सुशील मोदी ने बैक-टू-बैक ट्वीट कर साधा लालू परिवार पर निशानाबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बैक-टू-बैक कई ट्वीट किए और लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लालू प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र तेजप्रताप यादव ने कभी सारी मर्यादाएं तोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चमड़ी उधेड़ लेने की धमकी दी, तो कभी अपने पिता के समकालीन नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की। लेकिन आरजेडी ने न तो उनके बयानों पर खेद प्रकट किया, न उन्हें भाषा पर संयम रखने की चेतावनी दी।’
कट्टरपंथी मौलानाओं को खुश करने के लिए तेजप्रताप ने दिया ऐसा बयानसुशील मोदी ने कहा कि ‘अब तेजप्रताप कोरोना वैक्सीन पर शक करने वाले कट्टरपंथी मौलानाओं को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री को खुद पर कोरोना टीके का ट्रायल करने की सलाह दे रहे हैं। तेजप्रताप जब मंत्री-पद की शपथ पत्र नहीं पढ़ पाते और जिनकी माता राबड़ी देवी कभी बिहार के राज्यपाल को “लंगड़ा” कह चुकी हों, तब उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?’
‘लालू प्रसाद ने अपराध, साम्प्रदायिकता और बदजुबानी का राजनीतिकरण कर लोकतंत्र में असहमति की मर्यादाएं तोड़ीं’वरिष्ठ बीजेपी नेता ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘चारा घोटाला के चार-चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने अपराध, साम्प्रदायिकता और बदजुबानी का राजनीतिकरण कर लोकतंत्र में असहमति की मर्यादाएं तोड़ीं। जब बात सामाजिक न्याय की चली, तो उन्होंने “भूरा बाल साफ करो” का नारा दिया। आरजेडी बताए कि दलितों-पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए क्या चार ऊंची जातियों का अपमान कर समाज में तनाव पैदा करना जरूरी था?’
आरजेडी पर जमकर बरसे दिग्गज बीजेपी नेतासुशील मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘सामाजिक न्याय का रास्ता जातीय द्वेष से होकर नहीं गुजरता इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसद आरक्षण दिया। आरजेडी ने इसका विरोध जातीय द्वेष की रोटी सेंकने के लिए किया?’ इस तरह से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अलग-अलग मुद्दों का जिक्र करते हुए लालू परिवार पर जमकर हमले किए।