बंगाल में चुनाव से पहले हर किसान से एक मुट्ठी चावल क्यों मांग रही बीजेपी?

कोलकाता/नई दिल्लीविधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में अलग ही गर्माहट देखने को मिल रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से पार्टी के ‘एक मुट्ठी चावल संग्रह’ अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके बाद वह एक किसान परिवार के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे। नड्डा का यह दौरा इसलिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि कुछ दिनों पहले काफिले पर हमले के बाद वह पहली बार बंगाल आ रहे हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया कि जेपी नड्डा एक दिन के दौरे पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे बर्धमान पहुंचेंगे। इस दौरान वह रोड शो करेंगे और पार्टी की कोर कमिटी की बैठक को संबोधित भी करेंगे। बर्धमान पहुंचने के बाद नड्डा सबसे पहले पूर्वी बर्धमान के कटवा के पास प्रसिद्ध श्री राधा गोविंद मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद जिले के ही जगदानंदपुर गांव में ‘कृषक सुरक्षा’ ग्राम सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह राज्य भर में भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की जाने वाली 40,000 सभाओं की शुरुआत करेंगे।

73 लाख किसानों के घर पहुंचने का मिशन
इसके बाद नड्डा जगदानंदपुर गांव में घर-घर जाकर ‘एक मुट्ठी चावल संग्रह’ अभियान की शुरुआत करेंगे। वह दिन भर बर्धमान जिले में किसानों के साथ ही बिताएंगे। इस कार्यक्रम के तहत 2021 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी राज्य के 73 लाख किसानों के घर-घर पहुंचेगी। बीजेपी नेताओं का कहना है कि ‘एक मुट्ठी चावल संग्रह’ अभियान भाजपा के लिए किसानों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। नड्डा जगदानंदपुर गांव में ही एक किसान परिवार के घर दोपहर का भोजन करेंगे।

नड्डा का यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले चार सप्ताह से जारी है। नड्डा बर्दवान क्लॉक टॉवर से लॉर्ड कर्जन गेट तक रोड शो करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक नड्डा बर्धमान में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और उसके बाद पार्टी की कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक पर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

ममता सरकार का सिरदर्द बढ़ाएंगे अमित शाह
इसी साल के मध्य में पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव होने हैं। पार्टी ने वहां की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भाजपा का उत्साह और बढ़ा हुआ है। राज्य में चुनाव अभियान को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हर महीने राज्य का दौरा करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *