उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गैंगरेप (Badaun Gangrape) के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी महंत सत्यनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण घटना वाले गांव में छिपा रहा। पुलिस दो आरोपी जसपाल व वेदराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
3 जनवरी की रात गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण फरार चल रहा था। सत्यनारायण की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी। पुलिस की चार टीमें में मुख्य आरोपी सत्यनारायण की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह दबिश दे रही थी और चकर घिन्नी बनी हुई थी।
पुलिस के खराब सूचना तंत्र की वजह से मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण थाना क्षेत्र के ही घटना वाले गांव में छुपा हुआ था। जिसे गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी महंत सतनारायण से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पड़ोस के गांव में छुपा रहा मुख्य आरोपी चकर घिन्नी बनी रही पुलिस की चार टीमेंगैंगरेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी 50 हजार के नामी महंत सतनारायण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें चकर घिन्नी बनी रही। पुलिस की चार टीमें जिले के अलावा कई अन्य जिलों व प्रदेशों में महंत की तलाश में छापेमारी करती रही, लेकिन महंत उघैती थाना क्षेत्र के घटना वाले गांव में छुपा रहा।
आरोपी महंत को 4 दिन तक किसने दी थी पनहागैंगरेप के बाद हत्या करने वाले महंत को आखिर 4 दिन तक किसने अपने घर में पनाह दी। आखिर जिस। महंत की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें काम कर रही थी। वह अपने थाना क्षेत्र में छिपा था। मामले में इतनी बड़ी लापरवाही और पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर क्यों रहा कि आरोपी थाना क्षेत्र में छुपा होने के बाद भी 4 दिन बाद मिला।
ग्रामीणों द्वारा मुख्य आरोपी को पकड़े जाने की चर्चागैंगरेप के बाद हत्या करने के मुख्य आरोपी सत्यनारायण को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपने की चर्चा है। यहां मुख्य आरोपी सत्यनारायण की गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के दो कांस्टेबल महंत सत्यनारायण को बाइक पर बैठ आते हुए दिख रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महंत सत्यनारायण को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है।