मिर्जापुर: बेटी के चाल-चलन से तंग आकर मां-बाप ने गला दबा कर दी हत्‍या, अरेस्‍ट

मनीष सिंह, मिर्जापुर
यूपी के मिर्जापुर जिले में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मां-बाप ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या इसलिए कर दी क्‍योंकि वह उनका कहना नहीं मानती थी और उसका चरित्र ठीक नहीं था। 5 जनवरी को युवती की लाश मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अपनी मनबढ़ बिटिया की आदतों से परेशान होकर मां-बाप ने सोते समय अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या दी थी और शव को खेत में फेंक दिया था।

जानकारी के अनुसार, जमालपुर गांव के खेत में 5 जनवरी को एक किशोरी का शव पाया गया था। पुलिस शव की शिनाख्त करने के साथ ही छानबीन में जुटी थी। इसी बीच जांच और छानबीन के आधार पर जब पुलिस ने मृतक युवती के मां-बाप को गिरफ्तार किया तो सब कुछ सामने आ गया ।

जमालपुर कुटी निवासी अमरनाथ बियार और उनकी पत्नी शिवकुमारी के तीन बच्चे थे जिसमें एक बेटी और दो बेटे थे, जिसमें बेटी सबसे बड़ी थी। आरोपी मां ने बताया कि बेटी हम लोगों का कहना नहीं मानती थी। पड़ोस में रहने वाले एक युवक का उसका संबंध भी था, जिसको लेकर समाज में उनकी बदनामी हो रही थी। उसने अपने पति के साथ मिलकर सोते समय बेटी का गला दबा दिया, फिर घर में ताला बंद कर कहीं चले गए। घटना के दो दिन बाद वापस आकर शव दूर जाकर फेंक दिया।

‘ऊब गए हो तो मार ही क्यों नहीं देते’
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि अंजली उर्फ पुष्पा दो जनवरी की रात करीब 10 बजे घर लौट कर आई तो समाज की उलाहना से तंग मां-बाप ने उसे समझाने का प्रयास किया। इस बात पर गुस्सा होकर अंजलि ने कहा कि ऊब गए हो तो मार ही क्यों नही देते। इसके बाद गुस्‍से में आकर आरोपियों ने सोते समय गला दबाकर उसकी हत्‍या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *