Bihar News : 10 जनवरी को जेडीयू को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष तो, 15 जनवरी के बाद तेजस्वी यादव निकलेंगे धन्यवाद यात्रा पर

नीलकमल, पटना
दिसंबर 2020 में जेडीयू के चल रही कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरजेडी नेता श्याम रजक ने यह कह कर राजनीतिक भूचाल ला दिया था कि, जदयू के 17 विधायक आरजेडी में शामिल होने वाले हैं। इसके ठीक एक दिन पहले आरजेडी के ही एक के अन्य वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर दिया था। उन्होंने नीतीश कुमार से कहा था कि वह बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करें तो, आरजेडी उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने में सहयोग करेगी। जब जेडीयू ने इन दोनों बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी तो, आरजेडी ने पोस्टर के जरिए जेडीयू पर हमला बोलना शुरू किया। अब आरजेडी एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी बैठके करने जा रही है।

11 और 15 जनवरी को आयोजित है RJD की बैठक
बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अगले एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी बैठक का आयोजन करने जा रही है। बिहार के वर्तमान राजनीतिक माहौल में आरजेडी किया बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आरजेडी नेता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि 11 जनवरी को पार्टी अपने सभी उपाध्यक्ष के साथ बैठक करने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ए टू जेड यानी पार्टी में हर वर्ग हर संप्रदाय को एक प्रकार से महत्व दिया जाना है, इस उद्देश्य के साथ तेजस्वी यादव बैठक करेंगे। शक्ति यादव ने बताया कि 15 जनवरी को आरजेडी की कार्यकारिणी की बैठक होगी इसमें सभी पदाधिकारी और महासचिव शामिल होंगे। इस बैठक में हर मोर्चे पर फेल नीतीश सरकार की नाकामियों को को जनता के सामने लाने का लाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

15 जनवरी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव निकलेंगे धन्यवाद यात्रा पर, बताएंगे बिहार में कभी भी हो सकते हैं
मध्यावधि चुनाव
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि, 15 जनवरी को पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपने धन्यवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव, प्रशासन के दम पर सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव बिहार की जनता का आभार भी प्रकट करेंगे। जिन्होंने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर जीत दिलाने का काम किया है। बता दें कि तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि बिहार में कमजोर नीतीश सरकार है और राज्य में कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव।

बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए जनता का धन्यवाद करें तेजस्वी यादव : जेडीयू
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधायक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा पर जेडीयू ने तंज कसा है। जेडीयू नेता और प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि वैसे तो तेजस्वी यादव ने पहले भी साइकिल यात्रा और कई तरह की यात्राओं की घोषणा की थी। लेकिन तेजस्वी यादव घोषणा करने के बाद यात्रा तो शुरू नहीं की, हां बिहार से जरूर भाग खड़े हुए थे। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा पर कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की यात्रा कर जनता को इस बात का धन्यवाद दें कि उन्होंने इस बार भी बिहार में जंगलराज नहीं आने दिया।

नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दे तेजस्वी यादव : BJP
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधान सभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा पर निकलने की खबर के बाद बीजेपी ने भी आरजेडी पर हमला करना शुरू कर दिया। बीजेपी के पूर्व विधायक और पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि, तेजस्वी यादव को जरूर बिहार में धन्यवाद यात्रा निकालना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि, तेजस्वी यादव अपने धन्यवाद यात्रा के दौरान बिहार की जनता का, इस बात के लिए धन्यवाद करें कि उन्होंने एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुनने का काम किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि वह यह मान ले कि बिहार की जनता अब प्रदेश में आरजेडी की सरकार नहीं बनाने वाली। प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने भगोड़ा साबित कर दिया है। क्योंकि हर बार तेजस्वी यादव अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाकर बिहार छोड़कर भाग खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के इसी चरित्र की वजह से ना सिर्फ बिहार की जनता ने उन्हें भगोड़ा साबित किया बल्कि, उनकी पार्टी के लोग भी तेजस्वी यादव का नेतृत्व बर्दाश्त नहीं कर पा रहे।

बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 9 और 10 जनवरी को राजगीर में
आगामी 9 और 10 जनवरी को BJP राजगीर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। हालांकि यह प्रशिक्षण शिविर पिछले साल पहले ही होना था लेकिन, कोरोना की वजह से BJP ने प्रशिक्षण शिविर को टाल दिया था। गौरतलब है कि नालंदा को सीएम नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है। बिहार में चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच BJP अपनी टीम को मजबूत करने में लगी है। बीजेपी के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि संगठन द्वारा इस तरह का प्रशिक्षण शिविर हर 2 साल पर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर पिछले साल ही होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीएल संतोष समेत बड़े नेता संबोधित करेंगे। बीजेपी के एक अन्य नेता ने बताया कि इस शिविर में इस बात को लेकर चर्चा की जाएगी कि आने वाले समय में BJP की रणनीति क्या होगी, संगठन को और मजबूत बनाया जाए इन तमाम बातों पर चर्चा होगी। प्रदेश पदाधिकारियों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी की बीजेपी के कार्यकर्ता और बीजेपी से जुड़े लोगों को संगठन के लिए किस तरह से काम करना है इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।

जेडीयू की भी राज्य स्तरीय दो दिवसीय बैठक 9 और 10 जनवरी को
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश इकाई की दो दिवसीय बैठक शनिवार और रविवार को बुलाई गई है। जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय बैठक के पहले दिन यानी 9 जनवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी। जिसमें पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श के साथ संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद रविवार यानी 10 जनवरी को पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इस की प्रबल संभावना है कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू का नया प्रदेश अध्यक्ष को चुन लिया जाएगा। हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि वर्तमान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ही प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे या फिर किसी और को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *