रायपुर, 08 जनवरी 2021
नारायणपुर जिले को देंगे 85.91 करोड़ रूपए की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 जनवरी को नारायणपुर जिला प्रवास के दौरान नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों को 85.91 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 77.80 करोड़ रूपए की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन और 8.11 करोड़ रूपए की लागत से 14 कार्यों का लोकर्पण शामिल है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत 935 स्व-सहायता समूहों एवं 15 60 कृषकों को हाइब्रिड सब्जी बीज मिनीकिट और 148 हितग्राहियों को धागाकरण मशीन सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं में सामग्री और आर्थिक सहायता का चेक भी वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री नारायणपुर में तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को करेंगे पुरस्कृत
शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों सहित वनवासियों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नारायणपुर जिले के 9 तथा 10 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास के दौरान वन धन विकास केन्द्रों के निरीक्षण सहित तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राशि वितरित करेंगे। नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छह प्रतिभाशाली बच्चों को एक लाख 30 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी। इस योजना के तहत समस्त तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बच्चों, जिन्होंने कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त की हो ऐसे छात्र-छात्राओं को 15 हजार रूपए और कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाती है।
दंतेवाड़ा में 11 जनवरी को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। जिसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 11 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 9 जनवरी से बस्तर संभाग के प्रवास पर रहेंगे। वे 9 जनवरी को नारायणपुर में और 10 जनवरी को बीजापुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।