Ind vs Aus 3rd Test: शानदार गेंदबाजी, उतनी ही जबरदस्त फील्डिंग…जडेजा ने यूं किया कंगारुओं का 'शिकार'

सिडनी
भारतीय आल राउंडर रवींद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। मजबूत होती जा रही ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय गेंदबाज विफल होते जा रहे थे। उसके बाद मैच के दूसरे दिन चार विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर समेट दिया।

जडेजा का शानदार प्रदर्शनरवींद्र जडेजा ने चार विकेट हासिल करने के बाद कहा कि पिच से कोई टर्न नहीं मिल रहा था तो योजना गेंदों की रफ्तार में बदलाव करने और ‘एंगल्स’ (कोण) में गेंदबाजी करने की थी। जडेजा ने 18 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट चटकाये और साथ ही शतकवीर स्टीव स्मिथ को भी शानदार सीधे थ्रो से रन-आउट किया।

दूसरे टेस्ट में भी निभाया था अहम रोलपिछले कुछ समय से जडेजा बल्ले से भी अहम योगदान कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 57 रन की अहम पारी खेली थी और इससे पहले सीमित ओवर की श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। जडेजा का ध्यान हमेशा हरफनमौला प्रदर्शन करने पर लगा रहा है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 12-18 महीने से नहीं, बल्कि जबसे मैंने खेलना शुरू किया, तब से मेरी भूमिका यही रही है। जब भी मैं खेलता हूं, मैं खेल के दोनों विभागों में योगदान करने की कोशिश करता हूं। ’

मौके का फायदा उठाना चाहता हूं- जडेजा उन्होंने कहा, ‘और जब भी मुझे मौका दिया गया तो मैंने इसमें योगदान किया है। हां, भारत के बाहर, मेरे बल्लेबाजी प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो मिली। मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं, बस हर मिले मौके का फायदा उठाना चाहता हूं। ’जडेजा श्रृंखला में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से गुरेज नहीं है।

मुझे पारी का आगाज करना चाहिए- जडेजाउन्होंने कहा, ‘ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से मैं और अधिक जिम्मेदारी से खेलता हूं और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के साथ खेलने से आप उससे बातचीत करके आत्मविश्वास हासिल करते हो कि हमें क्या करने की जरूरत और क्या नहीं। ’ जडेजा ने कहा, ‘साथ ही आपको योजना बनाने और पारी संवारने का काफी समय मिल जाता है। शुरू में अगर मुझे शुरूआत मिल जाये तो मैं लय में खेलता हूं। अगर मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलूंगा तो यह अच्छा है।’ वह किस स्थान पर खेलना चाहेंगे तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ‘मुझे बताईये क्या मुझे पारी का आगाज करना चाहिए?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *