अमेठी में नहर विभाग की बड़ी लापरवाही, कटान से पूरा गांव जलमग्न, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल डूबी

आदित्य मिश्र, अमेठी
उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को नहर विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। जिले के पांडेगंज गांव में नहर कटने के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया। नहर में कटान के कारण गांव में किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई। साथ ही तमाम मकानों को भी पानी के कारण नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पांडेगंज गांव में शनिवार सुबह सुबेहा रजवान से होकर निकलने वाली नहर का बांध टूटने से थोड़ी ही देर में खेत, घर, सड़क और स्कूल सभी जगह पानी-पानी दिखाई देने लगा। इसके चलते किसानों की सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बांध टूटने से गेहूं की फसल नष्ट हुई और लोगों के घरों में पानी घुस गया। बताया गया कि अभी तक जिले के किसी भी अधिकारी ने ग्रामीण और किसानों की सुध नहीं ली है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
अधिकारी मोती लाल ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और नहर को बंद कराया। 22 किलोमीटर लंबी नहर पर पानी बंद होते भी समय लग गया। ऐसे में काफी जलभराव हो गया। सुबेहा रजबहा नहर के अध्यक्ष शेषनाथ तिवारी ने बताया कि सुबह हमको सूचना मिली। तब मैं यहां देखने आया। उसके बाद आदमियों को इकट्ठा किया। करीब दो सौ बोरी इकट्ठा करके बांध बनवाना शुरू किया। सड़क ऊंची होने के चलते दस से पांच बीघा ही फसल का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *