कंसर्ट में शामिल होंगे ये सितारे
कन्सर्ट से संबंधित सूचना में बताया गया है कि 9 जनवरी को कुल 11 स्टार टिकरी बॉर्डर पार आने वाले हैं। इसमें मदारा म्यूजिक (Madara Music) का परफॉर्मेंस होगा। इस मौके पर जो स्टार शामिल होंगे उनमें हरभजन मान, जैजी बैंस, कंवर ग्रेवाल, रब्बी शेरगिल, स्वरा भास्कर, आर्य ब्बर, हर्फ चीमा, गुरप्रीत सैनी, जस बाजवा, नूर चहल और गुरशबद कुलर शामिल हैं। सूचना के मुताबिक, कन्सर्ट का वक्त दोपहल 1 बजे तय किया गया है और इसे Artists For Farmers (किसानों के लिए कलाकार) नाम दिया गया है।
आंदोलनकारी किसानों की सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल
ध्यान रहे कि दिल्ली के अगल-अलग बॉर्डर पर डटे आंदोलनकारी किसानों के लिए एसी युक्त टैंट, वॉशिंग मशीन, मसाज मशीन, लॉंड्री सर्विस, जिम, वाईफाई से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं जुटाई जा चुकी हैं और इनकी लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने शुरुआत में ही टेंट से लेकर शौचालय तक की बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा दी थीं।
सरकार के साथ नहीं बन पा रही बात
किसानों की सरकार के साथ शुक्रवार को हुई हालिया दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। अपनी मांगों को लेकरटिकरी बॉर्डर पर किसानों ने आज नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया।
आंदोलन का 45वां दिन
ध्यान रहे कि कुछ किसान संगठन तीन नए कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। ये मुख्यतः पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन हैं। उधर, केंद्र सरकार इन कानूनों में संसोधन करने को तो राजी है, लेकिन इन्हें निरस्त करने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि किसान पिछले 45 दिनों से सर्दी में भी सड़कों पर हैं।