जेडीयू ने क्यो कहा – हम लोग धोखा तो खा सकते हैं, लेकिन धोखा दे नहीं सकते

नीलकमल, पटना
जेडीयू की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की बैठक आज से शुरू हुई। प्रदेश कार्यालय में होने वाले इस बैठक के पहले दिन नीतीश कुमार ने प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग समाजवादी लोग हैं। गांधी, जेपी, लोहिया, अंबेडकर और कपूरी को मानने वाले लोग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की राजनीति सेवा के लिए होती है स्वार्थ के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि इस बार तो मैंने सब के कहने पर मुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लिया क्योंकि हमारे लिए जनता की सेवा ही एकमात्र लक्ष्य है।

नीतीश कुमार ने दिया जेडीयू को मजबूत करने का मंत्र
जदयू के दो दिवसीय बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश पदाधिकारियों को कहा कि अब हमें सभी वर्ग समुदाय के लिए और ज्यादा मेहनत से काम करने की जरूरत है। जिन्होंने जेडीयू को वोट दिया और जिन्होंने वोट नहीं दिया सबके लिए एक समान काम करना है। नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2020 में हारने वाले उम्मीदवारों से कहा कि आप सभी लोग चुनाव परिणाम को भूलकर पूरी मजबूती के साथ काम में लग जाइए। नीतीश कुमार ने हारे हुए उम्मीदवारों को मंत्र देते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र की सेवा उसी तरह करिए जैसा आप चुनाव जीत कर आने के बाद करते। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी जदयू कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी। इस 5 साल में समाज के हर तबके के बीच जाइए और हर तबके के उत्थान के लिए काम करिए। फिर आप देखिएगा आने वाले समय में हम लोग पहले से अधिक मजबूत होकर उभरेंगे।

नीतीश ने फिर किया सोशल मीडिया पर प्रहार
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल लोग सोशल मीडिया का उपयोग दुष्प्रचार के लिए कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सरकार को लेकर तरह तरह के भ्रम फैलाये जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सोशल मीडिया के दुष्प्रचार के बीच अपने काम और पॉजिटिव वर्क के साथ पॉजिटिव बातों को लोगों के सामने रखिए। उन्होंने तमाम पदाधिकारी और बैठक में मौजूद सभी लोगों से कहा कि आप लोग युवा और नई पीढ़ी के बच्चों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कीजिए। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जो भी इस पार्टी में कुछ पाने की लालसा के लिए आता है, उनके लिए यह पार्टी नहीं बनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेडीयू का गठन जनता की सेवा के लिए किया गया है, इसलिए जो निस्वार्थ भाव से काम करते हैं पार्टी उन्हें आगे बढ़ाने का काम करती है।

विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की साख और विश्वसनीयता की हुई जीत : आरसीपी सिंह
जदयू की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिणाम भले ही संतोषजनक नहीं आया हो। लेकिन यह भी सच है कि बिहार में एनडीए की जीत नीतीश कुमार की साख और उनकी विश्वसनीयता की जीत है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने गठबंधन धर्म का पूरी ईमानदारी से पालन किया। कोरोना काल में हमारी सरकार ने जिस तरह से काम किया वैसा पूरे देश के किसी राज्य में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंच नहीं सके, इस कारण से कुछ लोग हमारे मतदाताओं को गुमराह करने में सफल रहे। आरसीपी सिंह ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कहा कि हम लोगों को वैसे ही प्रो-एक्टिव होकर काम करना है, जैसे हम पहले करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने मन में यह कभी नहीं लाया कि हम सत्ताधारी हैं इसलिए हमारा क्लास बाकियों से अलग है, हमें कोई ईगो नहीं पालना है। क्योंकि हमारी पार्टी पहले भी नंबर वन थी, आज भी है और आगे भी नंबर वन ही रहेगी।

किसी को धोखा देना जेडीयू का चरित्र नहीं : वशिष्ठ नारायण सिंह
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम लोग धोखा तो खा सकते हैं, लेकिन हमारी पार्टी किसी को धोखा दे नहीं सकते क्योंकि यह हमारा चरित्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में कोई कमी है तो उसे दूर करने का संकल्प हमें लेना है। क्योंकि हमारे अंदर फिर से खड़ा होने की ताकत है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमारे पास नीति है, नियत है, नीतीश कुमार जैसा चेहरा है, बस जरूरत है तो सिर्फ जुबान चलाने की। उन्होंने कहा कि हमें यह हरगिज़ नहीं भूलना चाहिए कि हम लोग तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी शक्ति के रूप में उभर कर आए हैं। इसके अलावा हमारे नेता नीतीश कुमार के जैसा ना तो किसी ने कार्य करने की क्षमता है ना ही नीतीश कुमार का कोई विकल्प ही मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *