सलमान ने दिया सबक- कोई काम छोटा नहीं
एजाज खान सलमान खान को बताते दिखेंगे कि निक्की तंबोली ने का बेड बनाने से मना कर दिया। इस पर निक्की सलमान खान से कहती हैं कि उनको नहीं बनाता था। इस पर सलमान खान घर के अंदर पहुंच जाते हैं। घरवाले सलमान को रोकते हैं कि वह काम ना करें। सलमान नहीं मानते और राखी सावंत के बेड की सफाई करते हैं और अरेंज करते हैं। इसके बाद सलमान घरवालों को सिखाते हैं कि कोई काम छोटा नहीं। बता दें कि पिछले सीजन यानी ‘बिग बॉस 13’ में भी सलमान खान गुस्से में घर के अंदर गए थे और साफ-सफाई की थी। उन्होंने ना सिर्फ जूठे बर्तन बल्कि गंदा वॉशरूम भी साफ किया था।
विकास और जैस्मिन की घरवालों से होगी मुलाकात
वहीं वीकेंड का वॉर के शनिवार के एपिसोड में विकास गुप्ता और जैस्मिन भसीन के घरवालों से उनकी मुलाकात करवाई जाएगी। रश्मि विकास को पर्सनल मामलों पर टारगेट करने के लिए घरवालों पर भड़केंगी। वहीं जैस्मिन के पिता उन्हें अपने लिए खेलने की सलाह देंगे, जिसके बाद जैस्मिन और अली के बीच अनबन होती दिखेगी।